गंगा स्वच्छता पखवाड़ा की हुई शुरुआत


राजमहल के मोकिमपुर दियारा में किया गया श्रमदान

Sahibganj News : साहिबगंज नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत आज से जिले में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत हुई। जिसके तहत गंगा के पास बसे सभी गांव, गंगा तटों एवं गंगा के आसपास के इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

ganga swachchhta pakhwada ki hui suruwat

यह स्वच्छता पखवाड़ा लोगों को गंगा तटों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक का उपयोग ना करने, तटीय इलाकों पर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने आदि के संबंध में जागरूकता हेतु आयोजित किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम आज से शुरू होकर 31 मार्च 2021 तक ग्राम, पंचायत, प्रखण्ड एवं ज़िला स्तर पर चलाया जाएगा।
राजमहल में चला स्वच्छता अभियान इसी कड़ी में आज राजमहल के मोकिमपुर दियारा में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयेजन हुआ।

जिसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजमहल उदय कुमार सिंह समेत प्रखण्ड कंर्मियों ने गंगा तट पर श्रमदान किया। वहीं बरहरवा प्रखंड अंतर्गत नमामि गंगे पंचायत ग्राम बरारी में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विशेष रूप से साफसफाई,  गंगा स्वच्छता , शौचालय इस्तेमाल से संबंधित कार्य योजना तैयार की गई।


इस दौरान ग्रामीणों को गंगा नदी को बचाने के लिए संकल्प लिया गया। सभी लोगों ने गंगा तटों को स्वच्छ रखने, गंगा तटों पर रहने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने, प्लास्टिक की थैलियां उपयोग ना करने, गंगा नदी में पूजा अर्चना के बाद पूजा सामग्री का एवं केमिकल से बनी मूर्तियों का विसर्जन गंगा में ना करने,

अपने घरों में अपशिष्ट जल का निपटारा करने हेतु सोख्ता गड्ढा का उपयोग करने, शौचालय स्वच्छ रखने एवं शौचालय का उपयोग करने हेतु स्वच्छता शपथ दिलाई गई। स्वच्छता पखवाड़ा में जल सहिया की भूमिका
नमामि गंगे के तहत सभी प्रखंड अंतर्गत सभी प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबिलाइजर को निर्देश दिया गया है।

उक्त पखवाड़ा कार्यक्रम में ग्राम स्तर पर जल सहियाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए निर्मित शौचालयों का शत-प्रतिशत उपयोग के साथ-साथ ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु निर्मित संरचनाओं का भी शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करना है। 


इस पखवाड़े के अंतर्गत अभियान चलाकर जल सहिया लोगों को शौचालय के उपयोग, ठोस एवं तरल कचरा के प्रबंधन, शौचालय को स्वच्छ रखने इत्यादि से संबंधित जागरूक करेंगी। साथ ही ग्रामीण स्तर पर जल संचयन के विभिन्न आयामों को जैसे सोकपिट निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मेड बंदी इत्यादि के प्रति लोगों को जागरूक कर ग्राउंडवाटर रिचार्ज जैसे मुद्दों से ग्रामीणों को रूबरू कराएंगी।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "गंगा स्वच्छता पखवाड़ा की हुई शुरुआत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel