जरूरतमंद लोगों का मसीहा बने आजाद और शाहनवाज


Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट थाना क्षेत्र के हड़वाडिह गाँव निवासी सागीर अंसारी लगभग आठ महीने पहले अज्ञात वाहन द्वारा दुर्घटना के शिकार हो गए थे।

jaruratmand logon ka masiha bane ajad aur shahanvaj

लंबी लॉकडाउन और गरीबी में जूझ रहे परिवार की माली हालत इन दिनों दयनीय है। प्रखंड के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई थी।

इसकी जानकरी बरहेट यंग फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों को मिली। क्लब के अध्यक्ष ने मन बनाया की पीड़ित परिवार को सहयोग करें। इस नेक कार्य में बरहेट यंग फ़्रेन्ड्स क्लब के जनकल्याणकारी दल के लोगों ने समाज सेवा में अब तक अपना बहुमूल्य वक्त इस कोरोना काल में भी दिया था।

महामारी में लोगों के घर - घर जा जाकर सुखा राशन, मास्क, बच्चों के लिये किताबें,चाकलेट्स, बिस्किट आदी का सामाजिक भाव से वितरण भी किया था।


पीड़ित सागीर अंसारी की माली हालात को देखकर क्लब के अध्यक्ष मो. आजाद और उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम अपने क्लब के पुर्व सदस्य ललन के सौजन्य से क्लब के सक्रिय सदस्य विश्वनाथ  पंडित, महानण्द पंडित के साथ सभी अन्य सदस्य पीड़ित परिवार के आवास गये, और बेहतर इलाज के लिए पीड़ित को 20,000 (बीस हजार ) रुपया सहयोग राशी के रूप मे दिया।

इस नेक कार्य के लिये पीड़ित के परिजनों ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। मौके पर अध्यक्ष मो. आजाद अंसारी, शाहनवाज आलम सहित अन्य सदस्य मौजुद थे।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "जरूरतमंद लोगों का मसीहा बने आजाद और शाहनवाज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel