बरहेट - शिवगादी गजेश्वर मेला लगने से दुकानदारों के चेहरे पे लौटी रौनक


बरहेट- शिवगादी से शाहबाज आलम की रिपोर्ट

Sahibganj News : साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखण्ड में  ऐतिहासिक शिवरात्रि गजेश्वर मेला यानी मिनी बाबाधाम में गुरुवार को शिव विवाह से शुरु हो गया। जहां आज काफी संख्या में लोग दूर - दराज से आए। यह मेला कोरोना काल यानी  लगभग एक साल बाद लगा है।

barahet - shivagadi gajeshvar mela lagane se dukanadaron ke chehare pe lauti raunak
\
फिर भी मेला दुकानदारों के चेहरों में खुशी दिखाई दे रही है। वे बहुत खुश नजर आए। इस दौरान मेला प्रबंधक अजीत भगत उर्फ लालू ने बताया कि मेला में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का सैलाब उतर आया है।

एक साल बाद मेला लगने से मेला क्षेत्र में पूरे जिले सहित बिहार,बंगाल के लोगों का आवागमन जारी रहा। इस साल गजेश्वर मेला मे पूरी रंगत आ गया है। मेले की रौनक बढ़ी है और मेला क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार रहा।

मेले में आए महिलाओं ने मीना बाजार मे बिक रहे एक दाम 40 रुपया के सामानो को खूब पसंद किया। सामानों की खरीद - बिक्री के साथ शिव की पूजा को लेकर शिव भक्तों की लंबी- लंबी कतारें देखने को मिली।

मेले में घरेलू उत्पादों की बिक्री खूब हो रही थी। महिलाएं घरेलू समान की जमकर खरीदारी कर रही थी। मीना बजार के रियाज अंसारी का कहना है की एक साल बाद मेला लगने से हम सभी मीना बाजार वालों को राहत मिली है।


मेले मे आये हुए बिहार से श्रवण तिवारी, विकाश कुमार ने बताया की बरहेट मेला के दौरान लॉक डाउन में फंसे थे। जिससे आजीविका में सीधा असर हुआ था। मीना बजार के मतिम अंसारी, खलील मोमिन ने बताया की हम लोग मीना बजार में अत्यधिक सामान एक दाम में उतारे हैं।

मेले में खरीदारी तेज होने से दुकानदारों के चेहरों पर खुशी देखी गई। ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा लोग आ रहे थे। इसके बाद मीना बाजार से लोग स्टील के प्लेट - चम्मच, बच्चों के खिलौने, ज्वेलरी आइटम ग्लास आदि, शादी- विवाह के सामान की खरीदारी कर रहे थे।

ऐतिहासिक शिवरात्रि गजेश्वर मेला यानी मिनी बाबाधाम में गुरुवार को जिला के सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने फीता काट कर व पुजा अर्चना कर मेले का उद्घाटन किया। मौके पर बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, जिला परिषद रेणुका मुर्मू आदि मौजुद रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों से आए मेला प्रेमियों ने पूरे दिन मेले का लुत्फ उठाया। वहीं बरहेट बजार सहित दूर  दराज के लोग शाम के बाद मेले में पहुंचे। मेले में खान-पान की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही।


सभी ने मिठाइयों के दुकानों के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। यहां मेला लगने से मेला के सभी दुकानदारों ने मेला प्रबंधक और झारखण्ड सरकार का आभार व्यक्त किया है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "बरहेट - शिवगादी गजेश्वर मेला लगने से दुकानदारों के चेहरे पे लौटी रौनक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel