किसान विरोधी रवैया तथा महंगाई के खिलाफ INTUC का धरना प्रदर्शन की तैयारी
Sahibganj News : जिले के उधवा प्रखंड के उत्तर प्लासगाछी पंचायत अंतर्गत बरकत मोड़ में तथा पूर्वी उधवा दियारा पंचायत के बाजार में एक साथ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (I NTUC) के बैनर तले किसानों तथा मजदूरों के साथ एक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें केंद्र के मोदी सरकार के किसान विरोधी रवैया तथा महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन तथा धरना प्रदर्शन करने पर सहमति बनी। बैठक में राजमहल प्रखण्ड में आगामी 24 मार्च को तथा उधवा में 27 मार्च को पदयात्रा तथा धरना - प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनिल ओझा, उधवा प्रखंड अध्यक्ष INTUC के संजय कुमार प्रसाद, राजमहल प्रखंड अध्यक्ष मो. शमीम, जिला महासचिव मो. अली हसन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मो. बदरुद्दीन, कांग्रेस नेता टुन्नु शेख, मुरारी ठाकुर,
मो. लुत्फुल हक, मुखिया साबिर अली, मो. नजरुल मुखिया, फारुख समसी, मो. सादिक, मो. साबू , मो. शौकत, डॉ. रूहुल, अमीन साहब सहित सैकड़ों किसान नेता तथा मजदूर नेता के साथ - साथ गणमान्य जनता उपस्थित रहे।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "किसान विरोधी रवैया तथा महंगाई के खिलाफ INTUC का धरना प्रदर्शन की तैयारी"
Post a Comment