सेना भर्ती में शामिल होने को लेकर कोरोना टेस्ट कराने युवाओं की उमड़ी भीड़


साहिबगंज सदर अस्पताल से शाहबाज आलम की विशेष रिपोर्ट

साहिबगंज : रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 मार्च से ही सेना बहाली की शुरुआत हो गई। इसमें झारखंड के सभी 24 जिले के योग्‍य युवाओं ने भाग लिया है। इसका असर साहिबगंज जिला के सदर अस्पताल साहिबगंज में भी देखने को मिला।

sena bharti me shamil hone ko lekar corona test karane yuvaon ki umadi bhid

कोरोना और चिकित्‍सा जांच के लिये युवाओं का जन सैलाब सदर अस्पताल में एक सामूहिक भीड़ के रूप में देखने को मिला। आपको बता दें की सेना बहाली के लिए अभ्यर्थी को कोविड-19 से संबंधित दिशा - निर्देशों का पालन करने के लिये पहले ही अनिवार्य कर दिया गया है।

सभी अभ्यर्थियों को बहाली के दौरान मास्क, दस्ताना एवं सैनिटाइजर का उपयोग आवश्यक बताया है। बहाली में भाग लेने के लिए कोविड-19 मुक्त अथवा असंक्रमित प्रमाण पत्र, जो राज्य/जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 48 घंटे पूर्व जारी किया गया हो, वह सभी अभ्यर्थियों को लाना अनिवार्य है।

जिसके चलते जिला सदर अस्पताल साहिबगंज के कोरोना जांच केंद्र में युवकों की लंबी कतार लगी रही। अधिकतम 48 घंटे पूर्व के नियम को लेकर युवा परेशान नजर आए और लंबी कतार होने के कारण युवकों को जांच के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।


शनिवार को बड़ी संख्या में युवक कोरोना जांच और चिकित्‍सा जांच  के लिए पहुंचे थे। एक साथ युवाओं के पहुंचने का कारण पूछे जाने पर कोरोना जांच कराने पहुंचे युवा साथी महादेवगंज, तलबन्ना कोदरजन्ना के युवा  निवासी ने बताया कि रांची मोरहाबादी मैदान में पुरे जिले भर के लिये सेना की भर्ती प्रकिया चल रही है।

अभ्यर्थियों को अपने साथ कोरोना जांच का प्रमाण पत्र ले जाना आवश्यक है। यह प्रमाण पत्र भी 48 घंटे से अधिक पहले का नहीं होना चाहिए। जिसके चलते आज बड़ी संख्या में युवा जांच के लिए पहुंच रहे हैं। यहां ये दिगर है कि बहाली में उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों को चिकित्‍सा जांच और लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा।

रविवार को सभी अभ्यर्थियों को रांची भर्ती स्थल पर पहुंचना है। जहां साहिबगंज जिले के युवाओ का चयन प्रक्रिया सोमवार 2 बजे से किया जाना है। जिसके चलते आज ही सभी को कोरोना जांच की प्रक्रिया पूरी करनी है। ताकी सही समय में सभी अभ्यर्थी सेना भर्ती कैंप पहुंच सकें।


इस कार्य मे शुबह 8 बजे से ही स्थानिय प्रशासन और स्वास्थ कर्मी व डॉक्टरों ने अपनी अहम भुमिका निभाते हुए 3 बजे तक़ सभी को कोविड-19 मुक्त अथवा असंक्रमित प्रमाण पत्र दे दिया। सभी अभ्यर्थियों ने इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशासन व डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "सेना भर्ती में शामिल होने को लेकर कोरोना टेस्ट कराने युवाओं की उमड़ी भीड़"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel