कृषि बिल एवं पेट्रोल-डीजल, गैस के मूल्यवृद्धि के खिलाफ इंटक का विराट पदयात्रा कार्यक्रम संपन्न
Sahibganj News : राजमहल अनुमंडल मुख्यालय में इंटक के बैनर तले मोदी सरकार के मंहगाई, पेट्रोल - डीजल, रसोई गैस के दाम मे बढ़ोतरी तथा काला कृषि कानून के विरोध में मोटर साइकिल जुलुस तथा विराट पद यात्रा का आयोजन बुधवार को ग्यारह बजे दिन में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक के प्रखंड अध्यक्ष मो. शमीम आलम ने की। जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ओझा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मोटर साइकिल जुलुस फुलबरया चौक से आरंभ होकर निरीक्षण भवन तक तथा विराट पद यात्रा निरीक्षण भवन से शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए विवेकानंद चौक तक किया गया।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कृषि बिल एवं पेट्रोल-डीजल, गैस के मूल्यवृद्धि के खिलाफ इंटक का विराट पदयात्रा कार्यक्रम संपन्न"
Post a Comment