"टी.बी. हारेगा, देश जीतेगा" : साहिबगंज डीसी
Sahibganj News : विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर पंचायत भवन जयंती ग्राम महादेवगंज में जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से टी.बी. मुक्त भारत, विशेष समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने उपस्थित लोगों को कहा कि टी.बी. रोग लाइलाज बीमारी नहीं है। टीबी रोग दवा खाने से ठीक हो जाता है। इसकी दवा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को बीमारी के लक्षणों व बचाव के बारे में जानकारी देना है।
उपायुक्त ने इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राज्य में 'टी.बी. हारेगा देश जीतेगा' अभियान चलाया जा रहा है।
उपायुक्त ने इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राज्य में 'टी.बी. हारेगा देश जीतेगा' अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें गांव - गांव से टी.बी.के रोगियों की पहचान की जा रही है एवं उन्हें दवा दिया जा रहा है। साहिबगंज उपायुक्त सभी जिले वासियों से अपने आस पास टी.बी. मरीज के लक्षण दिख रहा हो, उन्हें तत्काल इसकी सूचना अस्पताल को देने की अपील की है। ताकि उस रोगी की जान बचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि टी.बी. जानलेवा बीमारी है, पर यह लाइलाज नहीं है, इसलिए हम सबको मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि हम टी.बी. को हरा सकते हैं।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को टी.बी. मुक्त भारत के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा टीवी के मरीज रिंकू कुमारी को (जिन्होंने टी.बी. को हराकर अपना जीवन फिर से शुरू किया है) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बता दें कि रिंकू कुमारी टी.बी.से ठीक होने के पश्चात अब टीवी से लोगों को जागरूक कर रही हैं एवं जागरूकता अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। उन्होंने यह साबित किया है कि टी.बी. लाइलाज नहीं है।
कार्यक्रम में इसके अलावा टी.बी. से लोगों को जागरूक करने हेतु "टी.बी. हारेगा देश जीतेगा" विशेष अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी, कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा करने हेतु एवं इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने हेतु स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to ""टी.बी. हारेगा, देश जीतेगा" : साहिबगंज डीसी"
Post a Comment