भाजपा किसान मोर्चा द्वारा राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
Sahibganj News : जिला भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा धरना - प्रदर्शन कार्यक्रम के समापन के बाद जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के द्वारा राज्यपाल के नाम साहेबगंज उपायुक्त को एक ज्ञापन भी दिया गया। जिसमें उन्होंने निम्नलिखित मांगो को रखा.
झारखंड सरकार जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रत्येक प्रखंड में शिविर लगाकर प्रखंड के वास्तविक किसानों को निबंधित करे। सभी किसानों का ऋण सहित एनपीए खाताधारी किसानों का भी ऋण माफ हो।
प्रतिशत अनुदान पर किसानों को ससमय खरीफ एवं रबी फसल का प्रमाणिक बीज उपलब्ध कराया जाय। विगत कई वर्षों से राज्य में मानसून के अनियमित रहने से किसान भाई सुखाड़ , ओलावृष्टि, एवं अन्य प्रकृतिक आपदा के शिकार हुए हैं।
अतः उन्हें आपदा राहत कोष से सहायता उपलब्ध कराया जाय । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पुनः शुरू हो। मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को पुनः शुरू किया जाय, ताकि किसानों को खेती करने में आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
90 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को देशी नस्ल की दुधारू गाय उपलब्ध कराया जाय। जिले में बंद पड़े मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट को तुरंत चालू कराते हुए गोपालक को उचित मूल्य पर दूध की खरीदारी शुरू किया जाय।
केंद्र से प्राप्त कृषि कार्य योजना की राशि सौ प्रतिशत खर्च हो। धान खरीदारी का लक्ष्य बढ़ाया जाए, एवं चौबीस घंटे के अंदर इसके राशि का भुगतान हो व नए किसानों का तुरंत निबंधन हो। राज्य में अवस्थित बीज गुणक प्रक्षेत्र ( कृषि फार्म ) को सुदृढ़ करते हुए मॉडल फार्म रूप में विकसित किया जाय तथा अतिक्रमण मुक्त कराया जाय।
प्रत्येक अंचलाधिकारी को निर्देश दिया जाय कि किसानों के जमीन संबंधी मालगुजारी जमा कराने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। सभी बंद लैंप्स को पुनः चालू किया जाय। निर्मित सभी सब्जी शीतगृह को चालू किया जाय एवं जिन प्रखंड में अभी सब्जी शीतगृह नही बन पाया है , वहां बनाया जाय।
जिले में पशु रेफरल अस्पताल का निर्माण किया जाय । बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं हेतु कच्चा चबूतरा बनाया जाय। धान कटनी में लगे मज़दूरों का निबंधन किया जाय एवं उनसे मज़दूरी में प्राप्त मूल धान को सरकारी दर पर खरीदा जाय। मौके पर अनन्त तिवारी, रामानंद साह, आकाश पाठक, ललन राय मनोज ओझा, सहित कई लोग शामिल थे।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "भाजपा किसान मोर्चा द्वारा राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन"
Post a Comment