साहिबगंज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षा फल घोषित
परीक्षा ही सफलता की कुंजी है- डा. शैलेश मिश्र
Sahibganj News : साहिबगंज शहर के जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षा फल सत्र 2020-21 का प्रकाशन किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता, सरस्वती माता एवं ॐकार के चित्र के समक्ष विद्यालय के स्थानीय समिति की सचिव डा. मृदुला सिन्हा, सह- सचिव श्रीमती शशि जाजोदिया, कोषाध्यक्ष अंकित शर्राफ एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. शैलेश मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. शैलेश मिश्र ने कहा कि परीक्षा हमें हमारी कमियों और हमारी ताकत के बारे में बताती है। ये हमारे सच्चे मित्र की तरह होते हैं, जो हमें सच्चाई का आईना दिखाती है।
अगर परीक्षाओं का अस्तित्व न होता तो शायद जिंदगी में आगे बढ़ना बहुत कष्टदायक होता। डॉ. मिश्र ने कहा कि परीक्षा में कोई असफल नहीं होता बल्कि यह तो एक और मौका देती है, अपनी गलती को सुधारने और अपने व्यक्तित्व को निखारने का।
कार्यक्रम में सफल प्रतिभागी भैया और बहनों को विद्यालय समिति की सचिव और मुख्य अतिथि श्री मती डॉ. मृदुला सिन्हा, सह सचिव शशि जाजोदिया, कोषाध्यक्ष अंकित शर्राफ द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य रंजीत कुमार ठाकुर, अमित कुमार, अजीत कुमार मालवीय, दीपक पंडित, राघव वत्स, अजय कुमार साह, संजय पोद्दार, सुनील पंडित,
आचार्या किरण गुप्ता, अर्चना वर्मा, पूजा सिंह, निर्मला कुमारी, स्नेहा भारद्वाज, सारिका कुमारी, ज्योति मिश्रा, क्रिस्टिना मुर्मू एवं विद्यालय के भैया/ बहन एवं अभिभावक उपस्थित थे।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षा फल घोषित"
Post a Comment