साहिबगंज गोपनीय शाखा में पुरानी गाड़ियों की हुई नीलामी


Sahibganj News : गोपनीय शाखा में अवस्थित पुरानी जीप, कार आदि की नीलामी उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार गोपनीय शाखा प्रांगण में संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।

sahibganj gopniy shakha me purani gadiyon ki huee nilami

नीलामी के तहत महिंद्रा जीप जिस का न्यूनतम मूल्य 20000 रुपए, स्पेशियो का न्यूनतम मूल्य 18000 रुपए, स्पेशियो का न्यूनतम मूल्य 17000 रुपए, कार का न्यूनतम मूल्य 19000 रुपए,

जिप्सी का न्यूनतम मूल्य 22000 रुपए, जीप का न्यूनतम मूल्य 18000 रुपए, जिप्सी का न्यूनतम मूल्य 22000 रुपए, मार्शल का 20000, कार का 17000 रुपए एवं जीप का 15000 रुपए न्यूनतम मूल्य रखा गया था।

नीलामी के क्रम में कुल 16 वाहनों की नीलामी निविदा के अनुरूप शर्तों के अनुसार की गई। इस दौरान आवेदकों ने डाक की कुल राशी डाक समाप्ति के 48 घंटे के अंदर जमा कर गाड़ी ले जाने की शर्त पर, गाड़ी के बकाया टैक्स आदि का भुगतान डाक वक्ता को करने की शर्त पर,

गाड़ी ले जाने का कोई अतिरिक्त मार्ग व्यय नहीं देने की शर्त पर, डाक में भाग लेने वाले व्यक्ति को 10000 रुपए का ड्राफ्ट, बैंकर चेक उपायुक्त साहिबगंज के पद नाम से जमानत राशि के रूप में जिला नजारत शाखा साहिबगंज में जमा करने की शर्त पर तथा डाक समाप्ति के उपरांत सफल डाक वक्ता को छोड़कर शेष को जमानत राशि की वापसी कर देने की शर्त पर पूरी हुई।


नीलामी के क्रम में निविदा प्रक्रिया की शर्तों को मानते हुए आवेदकों ने न्यूनतम बोली कि शुरुआत करते हुए आवश्यक बोली लगाई एवं वाहनों का क्रय किया।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज गोपनीय शाखा में पुरानी गाड़ियों की हुई नीलामी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel