पानी बचाया जा सकता है लेकिन बनाया नहीं जा सकता : डॉ. रणजीत कुमार सिंह


Sahibganj News : ऑनलाइन वर्कशॉप वेबीनार व जल शपथ के माध्यम से जल संरक्षण, जल संचय, जल जागरुकता हेतु , "जल संचय व युवाओं की भूमिका"  विषय पर नेहरू युवा केंद्र की जिला इकाई की ओर से साहिबगंज महाविद्यालय के बीएड भवन में एक दिवसीय राज्य स्तरीय वेविनर का आयोजन किया गया।

pani bachaya ja sakta hai lekin banaya nhi ja sakta

कैच द रेन वाटर कार्यक्रम में पूर्व कुलपति प्रो. सुरेश प्रसाद सिंह (भूवैज्ञानिक ), वीर कुंवर सिंह विश्ववि्यालय आरा  के मुख्य वक्ता व अतिथि ने जल संचय विषय पर अपना व्याख्यान व जल संरक्षण व संचय विषय पर भूवैज्ञानिक पहलू को विस्तार से बताया।

भूवैज्ञानिक सह पर्यावरणविद सह एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने वर्कशॉप का संचालन व अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पानी बचाया जा सकता है, लेकिन बनाया नहीं जा सकता।

डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने उदाहरण देकर बताया कि हमारे दादा जी ने नदी में पानी देखा, पिता जी ने कुएं में। हमने नल में देखा, अब बच्चों ने बोतल में। परन्तु अब उनके बच्चे  पानी कहाँ देखेंगे ...? इसीलिए आओ हम सब विचार करें एवं पानी को व्यर्थ न करें।


आगे उन्होंने कहा कि धरती का अमृत है जल।इसकी बूंद- बूंद कीमती है। उन्होंने जितना हो सके उतना ही इसको इस्तेमाल करने और व्यर्थ जल बर्बाद ना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो दिव्य जल आकाश से वर्षा द्वारा प्राप्त होता है,

जो खोदकर कुएं और जलाशयों से निकाला जाता है और जो नदियों में प्रवाहित होकर हर ओर पवित्रता बिखेरते हुए समुद्र की ओर प्रस्थान करता है। हम उस दिव्य और पवित्र जल को प्रणाम कर अपनी जीवनरक्षा की प्रार्थना करते हैं।

चंडीगढ से डॉ. सतीश कुमार सांगवी ने भी अपने बहुमल्य विचार रखें

बता दें कि ये वर्कशॉप उपायुक्त रामनिवास यादव के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। विषय परिवेश नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी शुभम चंद्रन ने किया, तथा सहायक कार्यक्रम सहायक अवधेश जोशी मौके पर  उपस्थित रहे।

👆
यहाँ क्लिक करके विडियो देखें

छात्र पूजा कुमारी व मो. सलामुल अंसारी ने सभी को जल शपथ दिलाई। राज्य स्तरीय वर्कशॉप में बी एड के शिक्षक डॉ. शंभू नाथ मिश्रा, डॉ. रविंदर कुमार, डॉ. डेविड यादव, डॉ. नवीन विलोचन, नितिन कुमार मरियम, हेंब्रम सेमी मरांडी, बीएड के मो. सलामुल अंसारी,

पुजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सोनम कुमारी, गीतिकाश्री, मनीषा कुमारी, अंकिता कुमारी, निशु कुमारी, विकास कुमार ठाकुर, सीवा कुमार, राजीव रंजन, संतोष कुमार, जितेंद्र मरांडी, ओमल मंडल, एनसीसी के शंकर कुमार यादव, एनएसएस के आस्था,


रोहित, दीपक, बट्टू सोरेन, विनय टुडू, रीमा, कर्मी संतोष सोरेन, झारखंड के अन्य जिले के विभिन्न महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी एवं अन्य छात्र - छात्राएं, शिक्षक, युवा मंडल के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण जुड़े।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "पानी बचाया जा सकता है लेकिन बनाया नहीं जा सकता : डॉ. रणजीत कुमार सिंह"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel