PM को विदेश और बंगाल जाने की फुर्सत, पर किसानों से मिलने का समय नहीं : शरद पवार


Jharkhand : एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेश जाने की फुर्सत है. बंगाल में चुनावी सभा करने के लिए उन्हें अवकाश है. पर दिल्ली में पिछले 101 दिन से आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं है.

pm ko videsh aur bangal jane ke phursat, par kisan se milane ka samay nahin : sharad pawar

जबकि आंदोलन स्थल दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास से महज 20 किमी दूरी पर है. देश के गृह मंत्री को भी किसानों से मिलने की फुर्सत नहीं है. रविवार को हरमू मैदान में आयोजित एनसीपी के प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन को पवार संबोधित कर रहे थे.

साथ ही शरद पवार बोले केंद्र सरकार को किसानों की चिंता नहीं है, किसानों की चिंता नहीं करना केंद्र सरकार को भारी पड़ेगा. एनसीपी किसानों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर है. सभी विपक्षी दलों को भी अब इस विषय पर गंभीरता से सोचना होगा.

पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की तरक्की में बिहारी और झारखंडियों का खून-पसीना लगा है. यहां के लोगों ने अपने अथक परिश्रम से महाराष्ट्र को विकसित प्रदेश बनाया है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा और महेंद्र सिंह धोनी की धरती पर आने का उन्हें फख्र है.


उन्होंने भारतीय क्रिकेट को इस ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए धोनी को क्रेडिट दिया. कहा कि इंग्लैंड दौरे पर जब राहुल द्रविड़ ने बीच सीरीज में कप्तानी छोड़ने का प्रस्ताव दिया तो सचिन तेंदुलकर ने उन्हें धोनी का नाम सुझाया.

आज गर्व है कि मैं धोनी की धरती पर आया हूं. कार्यकर्ता सम्मेलन को पार्टी महासचिव प्रफुल्ल पटेल, फोजिया खान, कमलेश सिंह, सूर्या सिंह आदि ने संबोधित किया.

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "PM को विदेश और बंगाल जाने की फुर्सत, पर किसानों से मिलने का समय नहीं : शरद पवार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel