बरहेट में पुलिस निरीक्षक कार्यालय में कार्यरत मुंशी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Sahibganj News : साहिबगंज जिले के बरहेट पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पदस्थापित मुंशी तलेवर बैठा (45 वर्ष) ने बुधवार को क्वार्टर में आत्महत्या कर ली।
जब उनके परिवार वालों द्वारा उनके मोबाइल पर बार-बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया तो इस बात की सूचना बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार को दी।
सूचना मिलते ही बरहेट पुलिस कर्मियों ने उनके क्वार्टर के खिड़की के बाहर से झांका तो वो फांसी के फंदे पर लटके मिले। इस बात की सूचना बरहेट थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी, एसपी, एसडीपीओ को सूचना से अवगत कराया।
साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, बरहरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा बरहेट थाना पहुंचे एवं इसकी सूचना परिवार वालों को भी दी गई।
साथ ही क्वार्टर का दरवाजा तोड़कर वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में फांसी के फंदे को नीचे उतारा गया। वहीं पर थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या की वजह परिवारिक डिप्रेशन है।
परिवार वालों से पूछताछ करने के बाद ही स्पष्ट हो सकता है कि मामला क्या था ? आपको बता दें की पुलिस यूडी केस दर्ज कर खबर लिखे जाने तक़ शव को पोस्टमार्टम करने की तैयारी में थे। मौके पर पुलिस एसोसिएशन कि टीम भी बरहेट थाना पहुंचे, और मामले की जांच में जुट गए।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बरहेट में पुलिस निरीक्षक कार्यालय में कार्यरत मुंशी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या"
Post a Comment