बलबड्डा थाना में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
Godda : गोड्डा जिले के बल्बबड्डा थाना में थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह की अध्यक्षता में होली एवं शबेबारात को लेकर एक शांति समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई।
साथ ही डीजे को भी जब्त किया जाएगा, और हुडदंगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने आपसी प्रेम - भाव और सौहार्द्र के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील की।
बैठक में बलबड्डा थाना क्षेत्र के सभी मुखिया गण, एएसआई अरुण प्रमाणिक, विवेक प्रकाश व मुंशी कुंदन कुमार मेहता समेत स्थानीय समाजसेवी के साथ स्थानीय पुलिसगण उपस्थित थे।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बलबड्डा थाना में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक"
Post a Comment