नमामि गंगे के तहत साहिबगंज में लगाया जा रहा है वाटर पॉल्यूशन मशीन


Sahibganj News : जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा नदी के किनारे स्थित पांच राज्यों के सभी गांवों को आदर्श गंगा ग्राम के रूप में विकसित करने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु ग्रामीण स्वच्छता की वृहद योजना का निर्माण किया गया है।

नमामि गंगे के तहत साहिबगंज में लगाया जा रहा है वाटर पॉल्यूशन मशीन

वैसे तो गंगा किनारे बसे पांच राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल में स्थित 1657 ग्राम पंचायतों के 5216 गांवों को चिन्हित किया गया है। सभी पांच राज्यों के प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायतों द्वारा गंगा ग्राम के रूप में विकसित किए जाने वाले गांव चयनित किए गए हैै।

बात करें झारखंड राज्य की तो यहां मात्र साहिबगंज जिला में राजमहल की पहाड़ियों के तट को छूकर गंगा नदी गुजरती (The river Ganges passes only by touching the coast of Rajmahal hills in Sahibganj district) हैं। फलतः योजना के तहत प्रथम चरण में पांच गांव का चयन किया गया है।

जिसमें सकरीगली के रामपुर इंग्लिश गांव, तालझारी के कल्याणी, राजमहल के रसलपुर, कन्हैयास्थान, उधवा के सरगांव, बरहड़वा के बरारी, गणेशपुर गांव को आदर्श गंगा ग्राम (Adarsh Ganga Village) के रूप में चयनित किया गया है।


आदर्श गंगा ग्राम (Adarsh Ganga Village) के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए गंगा ग्राम को खुले में शौच से शत-प्रतिशत मुक्त एवं व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों (Individual household toilets) के निर्माण द्वारा सामुदायिक स्वच्छता सुनिश्चित करना होगा।

साहिबगंज में गंगा घाट पर फैली गंदगी

इस मौके पर भूवैज्ञानिक, पर्यावरणविद सह जिला गंगा समिति के अध्यक्ष डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि हमें एक टीम की तरह कार्य कर साहिबगंज जिले (Sahibganj District) को गंगा नगरी (Ganges City) के रूप में स्थापित करना होगा।

जिले के 33 पंचायत और 78 गांव में कुल 83 किलोमीटर गंगा के तट पर बसे लोगों की यह जिम्मेवारी है कि वह गंगा के संरक्षण, संवर्धन मे अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। गंगा को प्रदूषण मुक्त व सौंदर्यीकरण जनभागीदारी से ही संभव होगा।


उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पानी को प्रदूषण मुक्त बनााने के लिए केंंद्र सरकार द्वारा चयनित स्थलों पर वाटर पॉल्युशन मशीन लगाया जा रहा है। फेरीघाट सहित अन्य स्थानों मे वाटर पॉल्यूशन  मशीन लगाने का कार्य प्रारंभ है, जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "नमामि गंगे के तहत साहिबगंज में लगाया जा रहा है वाटर पॉल्यूशन मशीन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel