बालाजी प्रोजेक्ट के जरिए बेरोजगार युवाओं को मिलेगा बेहतर काम
Sahibganj News : साहिबगंज शहर के छोटा पचगढ़ स्थित झंडा मेला (Flag Fair at Chhota Pachgarh) के निकट बालाजी प्रोजेक्ट शाखा का ब्रांच उद्घाटन फ़ीता काट कर युवा नेता सह जिला संगठन मंत्री सद्दाम हुसैन के हाथों किया गया.
जहां बोरियो प्रखंड के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. मौके पर सद्दाम हुसैन ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के जरिए बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जाएगा, साथ ही बालाजी प्रोजेक्ट के तहत पढ़े-लिखे युवा जो नौकरी के तलाश में पलायन कर जाते हैं,
वैसे युवाओं को हमारे सहयोग से नौकरी के साथ आर्थिक व शारीरिक (Financial and Physical) मदद पहुंचाने के प्रयास करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अक्सर देखा गया है कि आज के युवा पीढ़ी नौकरी की तलाश में ठगी के शिकार होते जा रहे हैं.
बहुत सारे ऐसे नेटवर्किंग संस्था जो पढ़े - लिखे युवाओं को नौकरी देने के नाम पर ठगने का काम कर रहे (Educate in the name of giving jobs to educated youth) हैं. हम सभी के द्वारा यह भी प्रयास रहेगा की शहर के युवाओं को कोई नौकरी के नाम पर ठगे नहीं.
मौके पर देवघर के स्टेट कोऑर्डिनेटर मिनाज मिर्जा, बोरियो प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर सद्दाम हुसैन, राजकुमार, राजीव कुमार मंडल, साजन कुमार मंडल, हैदर अली रजा, सलाहुद्दीन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बालाजी प्रोजेक्ट के जरिए बेरोजगार युवाओं को मिलेगा बेहतर काम"
Post a Comment