झामुमो के जिला प्रवक्ता सलीम अंसारी का निधन, शोक की लहर


Sahibganj News : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के जिला प्रवक्ता मो. सलीम अंसारी का निधन बुधवार की रात रिम्स रांची में हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज मालदा, भागलपुर एवं कोलकाता में कराया गया।

झामुमो के जिला प्रवक्ता सलीम अंसारी का निधन, शोक की लहर

कोलकाता से उन्हें दो दिन पूर्व ही रिम्स में भर्ती किया गया था। उनके इलाज के लिए बुधवार को ही झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से भेजे गए दो लाख रुपये का चेक स्वजनों को सौंपा था।

उनके निधन की सूचना मिलते ही गुरुवार को सांसद विजय हांसदा व झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने घर पहुंच कर स्वजनों को सांत्वना (Console ones) दी। सलीम अंसारी शिबू सोरेन इंटर कॉलेज के प्रधान सहायक रह चुके हैं।

उनकी आत्मा की शांति के लिए इंटर कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य (Principal in charge in Inter College) कुलेश ठाकुर की अगुवाई में सभी कर्मचारियों ने प्रार्थना (Staff pray) की।


जिला प्रवक्ता के निधन पर विधायक लोबिन हेंब्रम, जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी, झायुमो के जिला सचिव स्टीफन मुर्मू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सामू बास्की, प्रखंड सचिव अताउर अंसारी, वकील समरी, गफ्फार अंसारी, मिठू दत्ता आदि ने शोक व्यक्त किया है।

उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को कर दिया गया। इसमें पूर्व विधायक ताला मरांडी, झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार हेंब्रम, प्राचार्य डॉ. क्यूम अंसारी, प्रो. नजरूल इस्लाम, बरहेट प्रखंड सचिव मुजिबुर रहमान, प्रो. जमाल अख्तर, ओम भगत, राजमहल नगर पंचायत अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख आदि शामिल हुए।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "झामुमो के जिला प्रवक्ता सलीम अंसारी का निधन, शोक की लहर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel