आग लगी में लाखों का हुआ नुकसान, तीन घर जलकर हुआ राख
Sahibganj News : साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र के सिमड़ा गाँव मे शनिवार को एक घर में अचानक आग लग जाने का मामला प्रकाश में आया है. आग इतनी तेज थी कि पल भर मेंं देखते ही देखते पड़ोस के और दो घर को अपने आगोश में ले लिया.
इस आग लगी मे लाखो का सामान जलकर राख हो गया है. पीड़ित परिवार के सामने रोजी रोटी और छत का संकट खड़ा हो गया है. पीड़ितो मे लालू हेम्ब्रोम, दुखू हेम्ब्रम,नोरेन हेम्ब्रम तीनो का घर के सभी कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, राशन व अन्य सामान जलकर राख हो गया.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशामक सेवा को दी साहिबगंज से सिमड़ा की दूरी के कारण अग्निशामक वाहन देर से पहुंचा तब तक़ घरों के सभी सामान जलकर राख हो चूका था.
तीनो परिवार के लोग पेशे से मजदूर है. पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया की शाम को खाना बना रहे थे इसी दौरान चूल्हे के ही आग से घर मे आग लग गई. वही झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य प्रोफेसर नजरुल इस्लाम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग किया है.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "आग लगी में लाखों का हुआ नुकसान, तीन घर जलकर हुआ राख"
Post a Comment