पेयजल समस्या दुरुस्त नही हुआ तो होगा सड़क जाम


Sahibganj News :साहिबगंज बरहेट प्रखंड अंतर्गत बाबुपुर टोला सहित पुरे क्षेत्र के लोग विगत 10 दिनो से पेयजल की समस्या से झूझ रहे है।

peyjal samasya durust nhi hua to hoga sadak jaam

पीने के पानी और शिद्दत की यह गर्मी उपर से मुस्लिम सामुदाय के लोगो का पाक महीना रमजान, पानी के किल्लत से सभी भूखे - प्यासे लगभग 3 किलोमीटर साइकिल से पीने का पानी 10 दिनो से ला रहे है।

वही बरहेट बाबुपुर टोला के अख्तर अंसारी बरहेट चौक मस्जिद आशिफ अंसारी बरहेट संथाली से अरशाद अंसारी बरहेट बजार से रुकेश गुप्ता ने इसकी सूचना साहिबगंज न्यूज़, संताल एक्सप्रेस, दैनिक खबर के वॉट्सएप्प पर देते हुए बताया की क्षेत्र मे वाटर सप्लाई के लिए वायरिंग किया गया है

लेकिन लगभग 10 दिनों से सप्लाई वाटर बंद पड़ा हुआ है और विभाग मौन धारण किया हुआ है। जबसे रमजान का महीना आया है तब से पूरे बरहेट क्षेत्र में पेयजल की समस्या हो रही है


वही अख्तर अंसारी ने कहा कि जल की समस्या 10 दिनों से हो रही थी फिर भी कोई पूछने तक नहीं आया, अरशाद अंसारी ने बताया की बरहेट संथाली के लोग जल समस्याओं को लेकर आक्रोश में है लोगों का कहना है कि यदि सप्लाई वाटर दुरुस्त नहीं हुआ तो सड़क जाम करेंगे

आपको बता दे की इस भीषण गर्मी में क्षेत्र के लोग पीने के पानी के लिए दर - दर भटक रहे है। इसकी सूचना शाहबाज आलम को मिलते ही संवाददाता आलम ने क्षेत्र भ्रमण की बात कही थी

इससे पहले ही विभाग के लोगों ने किसी - किसी जगह जल समस्या को ठीक कर दिया लेकिन बरहेट बजार बरहेट संथाली निचे टोला का हाल बेहाल है


वही दूसरी तरफ बरहेट बाजार में भी अभी तक वाटर सप्लाई चालू नहीं किया गया है, जिससे आम जनों को पेयजल की समस्या बनी रहती है। बरहेट बाजार के साथ बरहेट संथाली निचे टोला के लोगो ने जल विभाग से वाटर सप्लाई जल्द चालू कराने की गुहार लगाई है।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "पेयजल समस्या दुरुस्त नही हुआ तो होगा सड़क जाम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel