पतना बीडीओ ने किया पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार, बाद में मांगी माफी


त्रकार : यह शब्द सुनते ही एक सकूं मिलता है। ऐसा लगता है मानो तपती रेत पर कहीं एक बटबृक्ष की छाया में आ गए हों। यह नाम आते ही लोगो के मस्तिष्क में पत्रकारों के वेशभूषा, सादा कुर्ता, पजामा, पॉकेट मे कलम, धूल मिट्टी लगे मेहनत के मारा की एक अजीब सी तस्वीर बन जाती है।

patna BDO ne kiya patrkar ke sath abhadr wayavahar, bad me mangi mafi

यही एक छवि मानी जाती है पत्रकारों की। पत्रकारों को ईमानदारी का प्रतीक भी माना जाता है। लेकिन कुछ गलत पत्रकारों के कारण आज पत्रकार बदनाम होते जा रहे हैं, और पत्रकारिता की महत्ता कहीं खोती सी जा रही है।

आज पत्रकारों पर उंगली उठाई जा रही है। पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। आपको बताते चलें की ऐसा ही एक घटना बुधवार को पतना प्रखंड के संवाददाता नसीम अंसारी के साथ हुआ।

उन्होने बताया की मैं रोज की तरह खबरों की तलाश मे भूखे-प्यासे इस चिलचिलाती धूप में क्षेत्र भ्रमण कर रहा था। इसी दौरान मुझे सूत्रों से खबर मिली की लखिपुर पंचायत के कल्यानपुर गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र मे कोविड़ - 19 का टीकाकरण किया जा रहा है।

जहां मैं मौके पर पहुंचा। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की सहिया और सेविका के द्वरा स्थानिय बीडीओ शुमन कुमार सौरव को फोन वार्ता कर बताया गया की केंद्र में कोई भी कोविड़-19 का टीका नहीं ले रहा है।

साथ ही लखिपुर गाँव के ताजमुल अंसारी पिता गियासूद्दीन अंसारी बोल रहा है और लोगों में भ्रम फैला रहा है कि कोविड-19 का टीका लेने से बुखार आता है, तबीयत खराब हो जाती है। साथ ही आदमी मर भी जाता है।

इस दौरान बीडीओ अपने जीप चालक और ईंटापोखर के चौकीदार सुनील तुरी के साथ ताजमुल अंसारी के गाँव लखिपुर पहूंचे और बीडीओ शुमन कुमार शौरभ ने ताजमुल अंसारी से पुछा और मामले के तहत उसे उठाकर टीकाकरण आंगनवाड़ी सेंटर कलयानपुर ले गया और वहां एक दबंग गुंडे जैसा आदमी ताजमुल अंसारी को मारने लगा।

इस क्रम में संवाददाता नसीम अंसारी मौके पर पहुंचा। जहां पहुंचते ही नसीम ने अपना परिचय दिया। इस दौरान बीडीओ सौरभ ने संवाददाता नसीम अंसारी का मोबाइल व कैमरा छीन लिया।

साथ ही अभद्र व्यवहार के साथ पत्रकारिता को गाली देते हुए कहा कि तुम लोग अफवाह फैलाते हो, अपने टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में गलत खबरों को प्रकाशित करते हो और साथ ही कहा की भ्रमित खबर और लोगों में गलत अफवाह फैलाने के जुर्म में तुम्हारे नाम केस कर देंगे।

वही संवाददाता नसीम अंसारी ने उपायुक्त महोदय और उच्च अधिकारियों से मामले की जांच व छानबीन करते हुए पत्रकारिता के साथ अभद्र व्यवहार व गाली - गलौज को लेकर न्याय की गुहार लगाया है।

हालांकि समाचार प्रेषण तक बीडीओ ने माफी मांग ली है। पर जो इज्जत, जो टीस, जो घाव बीडीओ महोदय ने एक पत्रकार को दिया है, क्या वो मिट पाएगा?

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj & Shahbaz Alam

0 Response to "पतना बीडीओ ने किया पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार, बाद में मांगी माफी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel