बढ़ते कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार भी बरहेट यज्ञ मेला चल रहा फीका - फीका
Sahibganj News : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 दिवसीय यज्ञ मेला गुमानी नदी के तट पर स्थित यज्ञ कुंड में मंत्र मुग्ध वातावरण के साथ किया जा रहा है। बरहेट क्षेत्र के लोग सुबह और शाम यज्ञ कुंड में सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए विधिवत रूप से परिक्रमा करने पहुंच रहे हैं।
यज्ञ कमेटी अध्यक्ष व सचिव के साथ सोशल मीडिया प्रभारी दीपक डोकानिया ने बताया कि हर साल मेले में दूर दराज से दुकानदार मेला लगाने के लिये दुकानें लेकर यहां आते थे। लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए इस साल भी मेला फीका - फिका नजर आ रहा है।
जहां पिछले साल की तरह इस साल भी बच्चों के चेहरों पे मायूसी दिखाई दे रही है। वहीं दूर दराज से आए दुकानदार भी भीड़ ना लगने के कारण हताश व परेशान हैं।
बता दें कि यहां हर साल बच्चों के मनोरंजन के लिए झुले और तमाशे सर्कस, ब्रेक डांस आदि मेला को मनमोहक बनाते थे। लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है।
हालांकि यज्ञ कमिटी और पुलिस प्रशासन द्वारा विधि - व्यवस्था को काफी सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है तथा सरकार के दिशा- निर्देशों को पालन करते हुए मेला में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया जा रहा है।
प्रशासन भी मुस्तैद है ताकि इस कोरोना की दूसरी लहर में किसी तरह की कोई अनहोनी न हो। साथ ही किसी भी प्रकार की घटना से सुरक्षित रखने में सफल हो सके।
इस मेले में हर साल घरेलू इस्तेमाल की काफी चीजें बाहर से आती थी जो किफायती दर में मिलने के कारण लोग खरीददारी भी शौक से करने आते थे।
इस साल कुछ दुकानें लगाई गई है। मगर भीड़ नहीं है। समाजिक दूरियों का पालन करते हुए मेला मैदान व मंदिर परिसर में सख्ती से मास्क लगा कर ही श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
पिछ्ले साल मेला लगने के बाद ही कोरोना के कहर के कारण दुकानों को बंद कर दिया गया था। जिससे दूरदराज से आए हुए दुकानदारों को परेशानियों के साथ घाटे का सामना भी करना पड़ा था।
हर साल बरहेट यज्ञ मेला के जरिए हजारों दुकानदारों को रोजगार मिलता था। कोरोना के कारण कहीं फिर से लॉकडाउन ना लगा दिया जाए, इसीलिए लोगों के साथ- साथ व्यापारियों में भी मायूसी छाई हुई है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बढ़ते कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार भी बरहेट यज्ञ मेला चल रहा फीका - फीका"
Post a Comment