छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों को ABVP द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
Sahibganj News : साहिबगंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मिर्जाचौकी के द्वारा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में छत्तीसगढ़ में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया तथा शहीदों की शहादत को याद करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
वहीं दीपक दास ने कहा कि नक्सलियों के समग्र नाश के लिए रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणा व्यर्थ नहीं जाएगी। शीघ्र ही सभी शहीद परिवार वालों को न्याय दिलाने की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी।
परिषद के प्रसंनजीत ने कहा कि ऐसे वीर सपूत सदियों में जन्म लेते हैं, और सभी शहीदों के शहादत को सदियों तक दुनिया याद रखेगी। जबकि विष्णु वर्मा ने कहा कि ऐसे वीर जवानों की शहादत युवा पीढ़ी को सदियों तक प्रेरणा देता रहेगा।
मौके पर परिषद के विष्णु वर्मा, प्रसंनजीत गुप्ता, दीपक दास, रवि सोनी, विशाल शर्मा, विकास कुमार , अभिजीत वर्णवाल, मुन्ना वर्मा समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों को ABVP द्वारा दी गई श्रद्धांजलि"
Post a Comment