साहिबगंज डीसी ने समाहरणालय में स्थापित किया कोविड-19 नियंत्रण कक्ष
कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नम्बर- 6287590758 और 9006963963
Sahibganj News : साहिबगंज में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राम निवास यादव ने कोविड-19 जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।उनके अनुसार जिले में बढ़ते कोविड महामारी संक्रमण को देखते हुए उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कोविड नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय में की गई है।
कोविड नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर- 6287590758 तथा 9006963963 रखा गया है। जिसपर जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त आम जनता से भी कोविड संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन का नम्बर- 6287590758, 9006963963 है। उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि खुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है, इसीलिए मास्क पहनकर जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज डीसी ने समाहरणालय में स्थापित किया कोविड-19 नियंत्रण कक्ष"
Post a Comment