कोरोना रोकधाम के लिए सर्वदलीय बैठक में BJP और Congress के नेताओ ने किया कहा


Jharkhand : कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुलाये गए सर्वदलीय बैठक में प्रदेश के दो प्रमुख राजनैतिक दल बीजेपी और कांग्रेस के नेताओ ने भी अपनी अपनी राय रखी.

कोरोना रोकधाम के लिए सर्वदलीय बैठक में BJP और Congress के नेताओ ने किया कहा

बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने अपनी पार्टी का स्टैंड स्पष्ट किया.

दीपल प्रकाश ने कहा मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर लोकतंत्र में संवाद की भूमिका का निर्वाहन करने का काम किया है. झारखंड में महामारी ने विकराल रूप ले लिया है.

भारतीय जनता पार्टी और उसका एक एक कार्यकर्ता इस महामारी के दौर में मुख्यमंत्री के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है. पार्टी के कार्यक्रम के अलावा सरकार के कार्यक्रमों को सफल बनाने में दिन रात लगा हुआ है.


कम से कम जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर स्थापित करने की जरूरत है. हम सरकार के साथ खड़े है. झारखंड में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. हम इसका निर्यात करते है.

मगर कमी है ऑक्सीजन सिलिंडर की और उन्हें लगाने वालो की. टाटा और जिंदल जैसे उद्द्योगपतियों से ऑक्सीजन सिलिंडर के निर्माण का आग्रह करना चाहिए जिन्होंने राज्य में अपनी उत्पादन इकाई स्थापित की है.

दवाओं की कालाबाजारी पर सरकार रोक लगाए. घरो में पृथकवास में रह रहे लोगो की निगरानी के लिए व्यवस्था की जाए, उन्हें भी चिकित्सक मुहैया कराई जाए.


रेमडेसिवीर दवाई का रिकॉर्ड सरकार रखे. सिप्ला कंपनी से झारखंड सरकार सीधे रेमडेसिवीर की दवाई खरीदे. टेस्टिंग के मोर्चे पर राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है, मगर टेस्टिंग की संख्या को और बढ़ाया जाए.

राज्य सरकार ने बेड की संख्या को बढ़ाया है, इसके लिए सरकार की तारीफ़ करनी होगी. इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ाया जाना चाहिए. प्रत्येक पंचायत में टीकाकरण का अभियान चले.

इसमें राजनैतिक कार्यकर्ताओ को भी जिम्मेदारी मिले. महामारी से लड़ने के लिए विधायक निधि के इस्तेमाल की अनुमति दी जाए. हमें पूरा यकीन है कि हम महामारी के खिलाफ इस लड़ाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जीत जाएंगे.


रामेश्वर उरांव ने कहा ग्रामीण इलाको में मास्क को लेकर अभियान चलाने की जरूरत है. हमने टेस्ट की संख्या बढ़ाई है. मगर टेस्ट रिपोर्ट आने में देरी हो रही है.

इस दौरान लोग बेचैन हो रहे है. टेस्ट रिपोर्ट जल्द से जल्द लोगो को मिले. ये जनहित में हो सकता है. सरकार की तैयारी बढ़िया है. जहां जहां संक्रमण की संख्या ज्यादा है, जैसे शहरो में, तो ऐसे जगहों पर टीकाकरण की उम्र की सीमा को कम किया जाना चाहिए.

अभी कम उम्र के लोग भी ज्यादा संक्रमित हो रहे है. उनकी जान जा रही है. ऐसे में समय पर उन्हें टीका लगता तो मामले कम आते और नुकसान भी कम होता. जहां संक्रमण की रफ़्तार ज्यादा है वहां जयादा से ज्यादा लोगो को टीकाकरण से जोड़ा जाए.


विशेषज्ञ कहते है कि जहां जहां संक्रमण की रफ़्तार ज्यादा है वहां अगर हम 45 साल से नीचे के लोगो को भी टीका दे दे तो इससे संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा. प्रवासियों की जांच सही तरीके से हो. और उनके जिलों में उन्हें क्वारेंटाइन करने की बेहतर व्यवस्था हो.

डॉक्टर की कमी की समस्या से निजात के लिए हम MBBS फाइनल ईयर के स्टूडेंट और नर्सेज को कोरोना अभियान से जोड़ सकते है. बड़े स्तर पर कंटेनमेंट जोन ना बनाकर हमें माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाने पर बल देना चाहिए.

जिन क्षेत्रों से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है, वहां कुछ दिनों के लिए लोगो की आवाजाही बंद करनी चाहिए. जिससे संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिले. सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चो को घरो तक जाकर भोजन देने की व्यवस्था हो.


लॉकडाउन को लेकर भी सुझाव : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडना जरूरी है इसीलिए सरकार को दो, चार या छह दिन के लिए लॉकडाउन लगाने पर विचार करना चाहिए.

लॉकडाउन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार को इकनोमिक लॉकडाउन से ज्यादा सोशल ( सामाजिक ) लॉकडाउन की ओर जाना चाहिए. सरकार इस तरफ अपनी पहल करे.

लोगो को इसके लिए प्रोत्साहित करे. ज्यादा जरूरी ना हो तो लोग अपने घरो में ही रहे. पाबंदिया बढाए मगर लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है.


और अगर सख्ती बढ़ाई जाए, तो ये सेक्टर वाइस होनी चाहिए. जैसे अलग अलग सेक्टर की दुकानों को खोलने के लिए अलग अलग दिन निर्धारित होना चाहिए. इससे लोगो के व्यापार पर भी असर नहीं पड़ेगा.

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "कोरोना रोकधाम के लिए सर्वदलीय बैठक में BJP और Congress के नेताओ ने किया कहा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel