Big News : बिना अनुमति गायब हुए डॉक्टर तो रद्द होगा लाइसेंस
Jharkhand : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार कोरोना संक्रमण पर नजर बनाये हुए है और इसे नियंत्रित करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे है.
इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना की जांच में तेजी लाने और अस्पतालों में संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए पहले ही निर्देश दे चुके है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले ही कहा है कि संक्रमित मरीजों की जान बचाना उनकी पहली प्राथमिकता है. इस बीच झारखंड सरकार ने बिना पूर्व अनुमति के डॉक्टरों के अनुपस्थित होने पर कडा रुख अख्तियार किया है.
स्वास्थ्य विभाग ने साफ कह दिया है कि जो डॉक्टर बिना अनुमति के अनुपस्थित रहेंगे, ख़ास तौर पर कोविद अस्पतालों में प्रतिनियुक्त डॉक्टर, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
संक्रमण के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया जायेगा. साथ ही उन डॉक्टरों का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जायेगा.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "Big News : बिना अनुमति गायब हुए डॉक्टर तो रद्द होगा लाइसेंस"
Post a Comment