कोरोना महामारी ने सिखाया मंदिर और मस्जिद दोनों ज़रूरी हैं
Ahmedabad : अहमदाबाद और वडोदरा जैसे शहरों में अस्पताल बढ़ती भीड़ के कारण बदहाली के मोड़ पर हैं। ऐसे में मस्जिद और मंदिर एक साथ आगे आये।
यहां मुगलपुरा की जहांगीरपुरा मस्जिद में 50 बेड का और दारुल उलूम में 120 बेड का कोविड सेंटर बनाया गया है, जिसमें हर बेड पर ऑक्सीजन का इंतज़ाम है।
स्वामीनारायण मंदिर ने भी 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाकर इस कठिन समय में दरवाज़े सभी के लिए खोल रखे हैं।
मस्जिद के इन्तेज़ामकार इरफान शेख कहते हैं, मज़हब और इबादतगाहें इंसानियत कायम करने के लिये ही तशकील किये गए थे
मौजूदा हालात में इंसानियत के लिए इन इबादतगाहों को सभी मज़हब के लिए आगे आने की ज़रूरत है। यही वजह है कि मस्जिद को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर इसके दरवाज़े सभी मज़ाहिब के लिए खुले हैं।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कोरोना महामारी ने सिखाया मंदिर और मस्जिद दोनों ज़रूरी हैं"
Post a Comment