बरहरवा के पिर्यस कुमारी को गरीबों के मसीहा एक्टर सोनू सूद करेंगे मदद


Barharwa : जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तब किस्मत के दरवाजा खुलता हैं, विदित हो कि विगत कुछ महीने पहले 17 वर्षीय पियर्स कुमारी बरहरवा के रेलवे मालगाड़ी के चपेट में आने से इन्होने अपनी बायां पैर खो दिया और दायां पैर में गंभीर चोटें आईं थीं।

barharwa ke priyas kumari ko garibon ke masiha actor sonu sood karenge madad

लेकिन आर्थिक संकट से जूझ रहा परिवार इलाज़ कराने में असमर्थ था। दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गया , मंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक मदद के लिये दरवाज़ा खटखटाया। लेकिन कोई मदद के लिए हाथ नही बढ़ाया।

जब सबने हाथ खडे कर दिए तो आम लोगों ने मदद के लिए ठाना और कुछ रकम जुटाया इसके बाद कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज़ के लिए एडमिट किया। फिलवक्त इलाजरत हैं किंतु  पैसों के अभाव में इलाज़ पूर्णत संभव नहीं हों पा रहा हैं।

barharwa ke priyas kumari ko garibon ke masiha actor sonu sood karenge madad
इसी क्रम में सोशल एक्टिविस्ट बरहेट प्रखंड के गोपलाडिह गाँव निवासी सरफराज आलम साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज के एमएससी के छात्र ने ट्विटर के माध्यम से मदद का अभियान चलाया। उन्होंने मदद का गुहार गरीबों के मसीहा सोनू सूद से लगाया।

इसके कुछ दिन बाद देश के मसीहा बन के उभरे सोनू सूद ने संज्ञान में लेकर आश्वस्त किया कि इनकी इलाज़ का मुक्कमल व्यवस्था की जायेगी।

Report By : Shahbaz Alam

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "बरहरवा के पिर्यस कुमारी को गरीबों के मसीहा एक्टर सोनू सूद करेंगे मदद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel