कोविड अस्पताल राजमहल में 50 बेडों पर और साहिबगंज में 25 बेडों पर किया जायेगा पाइपलाइ


मंगलवार को उन्होंने पीपीई कीट पहनकर किया सदर अस्पताल साहिबगंज के कोविड वार्ड का निरीक्षण

Sahibganj News : साहिबगंज जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री राम निवास यादव ने मंगलवार को सदर अस्पताल साहेबगंज के कोविड वार्ड का स्वयं पीपीई कीट पहनकर निरीक्षण किया।

covid Hospital rajamahal me 50 bedon par aur sahibganj me 25 bedon par kiya jayega pipe line se Assured oxygen supply

उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार और डॉ. मोहन पासवान ने भी पीपीई कीट पहनकर सदर अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। उपायुक्त श्री यादव ने जानकारी दी कि इस दौरान कोविड वार्ड में प्रतिनियुक्त सभी कंसल्टेंट उपस्थित थे।

उन्होंने सभी मरीज़ों को सही से देखभाल करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ हीं  उन्होंने वहां दो वेंटीलेटर को भी हमेशा रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी पारा मेडिकल स्टॉफ को रोस्टर वार 24 घंटे डयूटी करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कोविड वार्ड के खराब एसी को भी ठीक करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया। उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल राजमहल में 50 बेडों में और सदर अस्पताल साहिबगंज में 25 बेडों में पाइपलाइन से एसोर्ड ऑक्सीजन सप्लाई को अगले सात दिनों में स्थापित किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि कोविड अस्पताल राजमहल में गर्मी को देखते हुए एवं मरीज़ों की मांग पर सदर विधायक साहिबगंज के मद से 03 एसी लगवाने का निर्देश दिया गया है, जिसे मंगलवार को लगा दिया गया है।

उपायुक्त श्री यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को उनके द्वारा स्वयं पीपीई कीट पहनकर अनुमंडल अस्पताल राजमहल के कोविड वार्ड में कोरोना प्रभावित चार मरीज़ों से बातचीत की गई, तथा उनके SpO2( ऑक्सीजन) लेबल की जानकारी प्राप्त की गई।

उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि तीन मरीज़ों SpO2 ( ऑक्सीजन) लेबल 80 से ऊपर था तथा एक मरीज का 90 से ऊपर। जिसे उपायुक्त ने वहाँ उपस्थित कंसल्टेंट को बढ़ाये रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि SpO2 (ऑक्सीजन) लेबल मरीज़ों मेँ 60 से कम नहीं होना चाहिए।


उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि विपदा की इस घड़ी में आप घबरायें नहीं, बल्कि संयम से काम लें। जिला प्रशासन ने आपके लिए सारी मेडिकल व्यवस्थायें की हुई हैं। आप घर में हीं रहें, सुरक्षित रहें, मास्क का प्रयोग करें, हाथ को हमेशा सेनेटाइज करें। साथ ही उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन सदा आपके साथ है।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "कोविड अस्पताल राजमहल में 50 बेडों पर और साहिबगंज में 25 बेडों पर किया जायेगा पाइपलाइ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel