खबर का असर : बलबड्डा थाना क्षेत्र में दारू पीने और बेचने वाले जाएंगे जेल
Godda : गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के घोरकित्ता गांव में अब दारू बेचने वालों और पीने वालों की खैर नही होगी। आपको बता दें कि बीते सोमवार को साहिबगंज न्यूज़ चैनल ने घोरिकित्ता गांव में बेचे जा रहे दारू की खबर को प्रमुखता से प्रकशित किया था।
जिसका हैडलाइन " थाना बरब अड्डा, जिला गोड्डा, और दारू का अड्डा" था। जिसके बाद गोड्डा एसपी वाय. एस. रमेश ने उक्त ख़बर को संज्ञान में लेकर, बलबड्डा थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह को कार्रवाही करने का आदेश दिया था।
जिसके बाद बलबड्डा थाना की पुलिस ने घोरिकित्ता गांव पहुँचकर अवैद्य दारू की भट्ठी को नष्ट किया, जिससे अवैद्य शराब संचालकों में प्रशासनिक भय बना है।
आपको बता दें कि अब बलबड्डा थाना पुलिस की विशेष नजर दारू बेचने वाले व पीने वालों पर विशेष रूप से होगी। अगर कोई बलबड्डा थाना क्षेत्र में दारू पीते हुए या फिर बेचते हुए पकड़ाता है तो सीधे उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी।
इस कृत्य के लिए जिले के बुद्धिजीवी वर्गों, सामाजिक संगठनों ने प्रशासनिक अधिकारियों और साहिबगंज न्यूज़ चैनल को साधुवाद दिया है।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : राधेश्याम यादव
0 Response to "खबर का असर : बलबड्डा थाना क्षेत्र में दारू पीने और बेचने वाले जाएंगे जेल"
Post a Comment