रूपसपुर पंचायत तीनों केंद्रों में कोविड-19 का पहला डोज लगाया गया
Sahibganj News : बरहरवा प्रखंड के रूपसपुर पंचायत अंतर्गत प्रथमिक विद्यालय बेहवतपुर (करेला) ग्वालखोर, रूपसपुर केंद्रों में मंगलवार को कोविड-19 की वैक्सीन के लिए कैंप लगाया गया.
इसके दौरान 45 से 60 वर्ष तक के लोगों को कोविड-19 टीका का पहला डोज लगाया गया, मौके पर मौजूद एएनएम पुतुल कुमारी, मुन्नी कुमारी ,अनीता हेमरोम ने बताया कि कैंप के माध्यम से कुल 40 व्यक्तियों को कोविड-19 टीका का पहला डोज लगाया गया है.
इसके बाद टीका लगाने वाले लोगों को आधे घंटे निगरानी में रखने के पश्चात घर भेज दिया गया, साथ ही लोगों को दूसरा डोज समय पर लेने की सलाह दी गई.
मौके पर सेविका आयशा बीबी, बिंदा कुमारी, अमिता मित्रा, सहिया बिथिकापाल लक्ष्मी, बसाक राशन डीलर, उत्तम कुमार रजक, फिजा सहायता समूह काबिल शेख,
अपराजिता सहायता समूह मिलन मिश्राजेएचपीएस की एडब्ल्यू रेखा रजक, स्वयंसेवक टीपू सुल्तान पंचायत सचिव राजकुमार गुप्ता, पारा शिक्षक संजीत कुमार सिंह, रोजगार सेवक जामिया अनवर सहित अन्य मौजूद थ.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : Raju Rajak
0 Response to "रूपसपुर पंचायत तीनों केंद्रों में कोविड-19 का पहला डोज लगाया गया"
Post a Comment