साहिबगंज में DDMA की बैठक हुई संपन्न, वायरोलॉजी लैब में प्रतिनियुक्त किए जाएंगे टेक्नीशियन
Sahibganj News : साहिबगंज जिला उपायुक्त श्री राम निवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित पदाधिकारियों के साथ डीडीएमए (डिस्टिक डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी) की बैठक की।
बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण में तत्परता से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी परिस्थितियों में संक्रमण से डटकर मुकाबला करना है।
उन्होंने डाक्टर्स से अपने स्तर से अपना सर्वोत्तम देने की कोशिश करने की अपील की है। बैठक के दौरान वायरोलॉजी लैब में ह्यूमन रिसोर्स की कमी को दूर करने का निर्णय भी लिया गया।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि जल्द ही वायरोलॉजी लैब में कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि वायरोलॉजी लैब में आर्थिक दिक्कतों को दूर करने हेतु भी निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को संभवतः लैब हेतु यूजर आईडी पासवर्ड मिलेगा तथा इसी दिन ही इसका उद्घाटन भी किया जाएगा। जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर- 6287590758, 9006963963, 6436356485, 6436222100.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज में DDMA की बैठक हुई संपन्न, वायरोलॉजी लैब में प्रतिनियुक्त किए जाएंगे टेक्नीशियन"
Post a Comment