गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का अंतिम दिन, हुआ चित्रांकन, भाषण एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन


Sahibganj News : साहिबगंज नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन राजमहल अनुमंडल में गंगा स्वच्छता, गंगा तटों की साफ-सफाई, वृक्षारोपण, प्लास्टिक के उपयोग ना करने एवं जलीय जीव के संरक्षण के जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

sahibganj me ganga swachta pakhwada ka antim din, hua chitrkan, bhashan or quiz pratiyogita ka aayojan

साथ ही साथ अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद कर उन्हें गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसी क्रम में दोपहर सिंधी दलान स्थित नगर टाउन हॉल में विभिन्न विद्यालय के छात्र- छात्राओं के बीच चित्रकला, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक चित्रकला बनाकर यह संदेश दिया कि लोग गंगा स्वच्छता में अपना सहयोग कैसे दे सकते हैं? वन संरक्षण का हमारे जीवन पर किस प्रकार से सीधा प्रभाव पड़ता है?

इन कार्यक्रमों के दौरान बच्चों के बीच नदी के नाम पर ग्रुप बनाकर कुछ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इन समूहों में दो - दो बच्चों के टीम द्वारा गंगा जागरूकता से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित इन कार्यक्रमों के दौरान विद्यालय वार बाल गंगा मित्रों का मनोनय किया गया। इन बालगंगा मित्रों को बताया गया कि गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूकता उनकी जिम्मेदारी है।

अब वह स्कूली स्तर पर एवं सामाजिक स्तर पर अपने आस-पड़ोस एवं विद्यालय में अपने मित्रों सहयोगीयों आदि को गंगा स्वच्छता से संबंधित जानकारी देंगे।

अब वे लोगों को गंगा स्वच्छता, गंगा तटों की साफ-सफाई, प्लास्टिक का उपयोग ना करने, गंगा नदी में केमिकल का उपयोग ना करने, गंगा तटों पर वृक्षारोपण करने, जलीय जीवों के संरक्षण आदि के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का अंतिम दिन, हुआ चित्रांकन, भाषण एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel