जमालपुर - भागलपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पांच अप्रैल से चलेगी
Sahibganj News : जमालपुर - भागलपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पांच अप्रैल से चलेगी। इसके लिए रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब यह ट्रेन नए नंबर के साथ चलेगी और यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन जैसा ही किराया देना होगा।
पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती के अनुसार 53497/ 53498 की जगह अब यह ट्रेन 03459 और 03460 नंबर से चलेगी। उसी तरह जमालपुर - किऊल जमालपुर पैसेंजर भी पांच अप्रैल से बदले नंबर के अनुसार चलेगी।
53479/ 53480 की जगह यह ट्रेन 03477/ 03478 नंबर से चला करेगी। अब इसमें भी एक्सप्रेस का ही किराया लगेगा। इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को अतिरिक्त भीड़ से निजात मिलेगी।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "जमालपुर - भागलपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पांच अप्रैल से चलेगी"
Post a Comment