मशहूर फिल्म निर्माता, लेखक, निर्देशक का गोड्डा आगमन आज : करेंगे अग्निपीड़ितो से मुलाकात


Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सुड़नी गांव में बीते शनिवार को आग लग जाने से 25 घर जलकर राख हो गए थे। जिसके बाद कई विधायकों व नेताओं ने गांव पहुँचकर राहत सामग्री का वितरण भी किया था।

mashhoor film nirmata, lekhak, nirdeshak ka godda aagman aaj

इसी क्रम में मशहूर फिल्म लेखक व निर्देशक तनवीर दुर्रानी को जब इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने गोड्डा आने की ठानी। तनवीर दुर्रानी रविवार को यानी आज सुड़नी पहुँच रहे है। वे आगलगी पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।

इसकी सूचना सुड़नी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रिजवान आलम ने दी है। बता दें कि तनवीर का पैतृक आवास बिहार के बौंसी के बलुआतरी  में स्थित है।

तनवीर ने आज का रावण, गौतम- गोविंदा, चिंगारी, काला सच - ब्लैक ट्रूठ, तुझको पुकारे मेरा प्यार, नारी एक खिलौना सहित कई फिल्में दी है। तनवीर के बड़े भाई का नाम इकबाल दुर्रानी है।


इकबाल भी मशहूर अभिनेता, निर्देशक, लेखक हैं। उनहोने कालचक्र और फूल और कांटे जैसी फिल्में दी हैं। फूल और कांटे ने तो 92 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में अजय देवगन, मधु, और अमरीश पूरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म अजय और मधु की पहली फिल्म थी थी।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : संजय कुमार के साथ राधेश्याम

0 Response to "मशहूर फिल्म निर्माता, लेखक, निर्देशक का गोड्डा आगमन आज : करेंगे अग्निपीड़ितो से मुलाकात"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel