भागलपुर में प्रशासन की उपस्थिति में बिना लाइसेंस के चल रहा है अवैध डिपो
Bhagalpur : भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल के ईशीपुर थाना क्षेत्र के छोटी मेहंदी खरवा भगैया के समीप रोजाना आरामिल रोड में अवैध डिपो से बड़ी गाड़ियों में मेटल लोडिंग धड़ल्ले से की जा रही है.
आपको बता दें कि प्रायः सभी डिपो का लाइसेंस तक नहीं है और ईशीपुर पुलिस प्रशासन किस नींद की गोलियां ले रही है। यह तो जांच का विषय है.
हालांकि कुछ बुद्धिजीवी लोगों का कहना है की पुलिस की मिलीभगत से ही ऐसे डिपो से अवैध लोडिंग जारी होता है. मगर इस प्रकार के अवैध डिपो से राजस्व को कितना चूना लग रहा है ? यह तो राजस्व विभाग ही जानता होगा.
कुछ जागरूक लोगों ने बताया की कहलगांव अनुमंडल के एसडीओ सुजोय कुमार सिंह को भी इस मामले की जानकारी दी गई है. लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर भागलपुर जिले के जिला खनन पदाधिकारी व भागलपुर जिले के आलाधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं?
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : राधेश्याम
0 Response to "भागलपुर में प्रशासन की उपस्थिति में बिना लाइसेंस के चल रहा है अवैध डिपो"
Post a Comment