हाथरस में सम्पन्न हुआ रंगारंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन
हाथरस : गोपाल वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) हाथरस द्वारा, स्पाईसी रेस्टोरेन्ट बृज वाला कुँआ हाथरस में एक डाँस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
जहां सोसायटी के संस्थापक व समाजसेवी पण्डित गोपाल शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जलित व माल्यार्पण कर इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सोसाइटी के संस्थापक गोपाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता को सीनियर और जूनियर के रूप में दो कैटेगिरी में विभक्त किया गया था।
सीनियर वर्ग के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षिता को , द्वितीय स्थान ज्योति वर्मा को जबकि तृतीय स्थान में दीपक रहे।
वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान में कंचन, द्वितीय में आँचल, तृतीय स्थान में परिधी ने कब्जा जमाया। जबकि जज की भूमिका में राहुल कुन्टल, शिवान्या शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई।
पण्डित गोपाल शर्मा ने सभी विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर निलम बंसल, सीमा वर्मा, पुष्कर मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "हाथरस में सम्पन्न हुआ रंगारंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन"
Post a Comment