18 वर्ष से ऊपर के लोग Saturday से Vaccine के लिए इस तरह करें Registration


Vaccine Registration for Above 18 : देश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अब 1 मई से टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी, शनिवार 24 अप्रैल से CoWin platform पर Registration कर सकते हैं.

18 वर्ष से ऊपर के युवा Saturday से Vaccine के लिए आइसे करें Registration

CoWin platform पर अगले 48 घंटों में नवीनतम दौर के इनोक्यूलेशन के पंजीकरण खुलेंगे. भारत आज अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए, दैनिक मामलों में सरकार ने पहली बार सभी वयस्कों के लिए Vaccine उपलब्ध करा रहा है.

नए वैक्सीन नियमों के अनुसार, राज्य और निजी संस्थाएं टीकाकरण के लिए सीधे टीके खरीद सकते हैं. केंद्र उन घोषित पात्र लोगों का टीकाकरण जारी रखेगा - फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और 45 से ऊपर के लोगों के लिए.

सरकार का कहना है Serum Institute of India's Covishield और Bharat Biotech's Covaxin के अलावा रूस के स्पुतनिक का जल्द ही इस्तेमाल किया जाएगा.


कल Serum ने कहा कि इसका टीका  400 से राज्यों को और  600 निजी अस्पतालों में बेचा जाएगा. केंद्र के लिए कीमतें  ₹ 150 समान रहेंगी.

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "18 वर्ष से ऊपर के लोग Saturday से Vaccine के लिए इस तरह करें Registration"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel