जन्‍मदि‍न पर मि‍ठाई की जगह बांटे मास्‍क, लोगों को क‍िया जागरूक


Sahibganj News : एक ओर जहां कोरोना का दुसरा लहर वर्तमान में जोर- शोर से फैल रहा है। साथ ही राज्य सरकार भी दुबारा लॉकडाउन लगाने के प्रयास में है। वहीं कोरोना से बचाव हेतु  8 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू घोषित की जा चुकी है।

jan‍mdi‍n par mi‍thai ke jagah bante mas‍k, logon ko kiya jagruk

ऐसे में प्रशासन द्वारा आमजन को जागरूक करने एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु काफी प्रयास भी किए जा रहे हैैं। दूसरी ओर, जिले के बरहेट बाजार के यंग फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष आजाद अंसारी ने अपनी बेटी आयात हिना प्रवीण के सातवें जन्मदिवस को वर्तमान परिस्थिति में धूमधाम से नहीं मनाते हुए अनूठे ढंग से मनाने का निर्णय लिया।

आजाद अंसारी की धर्म पत्नी सलेना मुर्मू ने सोच- विचार से बेटी का जन्म दिन इस साल कुछ अलग तरीके से मनाने का फैसला लिया। समाज सेविका मुर्मू ने अपने पति आजाद अंसारी से जन्मदिन को धूमधाम से नहीं मनाते हुए समाज के लोगों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु मास्क वितरण की मंशा जाहिर की।

इस पर समाज सेवक आजाद ने भी पत्नी के इस नेक सोच को पुरा सहयोग करते हुए जन्मदिवस पर उसके निर्णय को सराहा। तत्पश्चात् पूरे बरहेट बाजार के साथ बरहेट संथाली में मो. शाहनवाज अंसारी और बाकी यंग फ्रेंड क्लब के सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु सैकड़ों लोगों को मास्क वितरित किए गए।


मौके पर उन्होंने कहा की बेटी की जन्म दिन की खुशी नही है। क्योंकि आज देश मे फिर से कोरोना के केस दर्ज किए जा रहे हैं। जो बहुत ही चिंतनीय है। ज्ञात हो कि लगभग साल भर से पुरा देश लॉकडाउन में है।

जहां कहीं - कहीं हल्की छुट मिली थी फिर से मानो किसी की बुरी नजर लग गई है। यदि दुबारालॉक डाउन लगा तो इसका असर पिछ्ले बार के जैसा गरीबों को ही ज्यादा होगा।

बहरहाल जन्म दिवस पर लिये गए इस निर्णय को सभी ग्रामवासियों ने सराहना की। इस अवसर पर यंग फ्रेंड्स क्लब के परिवार जनों ने मास्क वितरित करते हुए सभी आमजन को वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही आवश्यक कार्य नहीं होने तक घरों में ही रहने की हिदायत दी।


बता दें की आजाद अंसारी और उनके क्लब की ओर से कोरोना काल के साथ हमेशा गरीबों के मसीहा बने रहे। गरीबों को यथासंभव प्रयास और मदद करते रहे।  आजाद अंसारी की बेटी के जन्मदिवस पर किए गए मास्क वितरण का समाजजनों ने काफी प्रशंसा करते हुए अनुकरणीय पहल बताया।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : साहबाज आलम

0 Response to "जन्‍मदि‍न पर मि‍ठाई की जगह बांटे मास्‍क, लोगों को क‍िया जागरूक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel