शादी की तैयारियों में लगे लोग लॉक डाउन की खबर से परेशान
कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण ने ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में शादी की तैयारी में लगे परिवार वालों को सकते में डाल दिया है।
उन्हें इस बात की चिंता सताने लगी है कि कहीं पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लॉकडाउन न लग जाये और उन्हें शादी टालनी पड़ जाए।
वर पक्ष हो अथवा कन्या पक्ष, दोनों परेशान नजर आ रहे हैं। पिछले वर्ष कोरोना के संक्रमण के चलते मार्च महीने के आखिरी सप्ताह से लॉकडाउन लगा दिया गया था। जिनकी शादी अप्रैल व मई महीने में थी उन्हें शादी को टालनी पड़ गई थी।
इस वर्ष भी कोरोना के लगातार बढ़ते मामले ने शादी की तैयारी में लगे परिवारों को परेशानी में डाल दिया है। अप्रैल महीने के दूसरे पखवारे से शादी व तिलक का मुहुर्त है। ऐसे में लोग पिछले वर्ष लगे लाकडाउन को देखते हुए डरे - सहमे हुए हैं।
उन्हें डर इस बात का है कि सारी तैयारियां पूरी होने के बाद यदि लॉकडाउन लगा दिया गया तो उन्हें शादी टालनी पड़ जायेगी।
अप्रैल महीने में जिन घरों में शादियां हैं उनमें से कुछ ने बताया कि कार्ड छपकर तैयार है, अब बस उसे बांटना है। अगर लॉकडाउन न लगे तो हम लोगों के लिए अच्छा होगा।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "शादी की तैयारियों में लगे लोग लॉक डाउन की खबर से परेशान"
Post a Comment