मास्क नहीं पहनने वाले 10 लोगों पर जुर्माना स्वरूप कुल 1000 रुपये वसूले गए
Dumka : दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखण्ड अंतर्गत हंसडीहा में प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानन्द जायसवाल के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों द्वारा प्रखंड के विभिन्न चौक-चोराहों एवं बाजारों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।
जहां वैसे वाहन चालकों एवं सब्जी बेचने वालो को दण्डित किया गया। जिन्होने मास्क नहीं लगाया था। साथ ही ऐसे 10 लोगों पर जुर्माना लगाकर कुल 1000 रूपये की वसूली की गई।
दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों को जागरूक करने व मास्क पहनकर हीं घरों से बाहर निकलने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रशासन द्वारा निरंतर मास्क और वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस प्रकार के अभियान के संचालन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क पहनने की ओर जागरूक करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें एवं इसकी अहमियत को समझें।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "मास्क नहीं पहनने वाले 10 लोगों पर जुर्माना स्वरूप कुल 1000 रुपये वसूले गए"
Post a Comment