Big Breaking : साहिबगंज में 3 तीव्रता से भूकंप के झटके, पिछले माह भी आया था भूकंप


Sahibganj News : झारखंड के साहिबगंज, पाकुड़, देवघर, गोड्डा सहित अन्य जिलों में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है। बुधवार सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3 बताई जा रही है।

sahibganj me bhookamp ke jhatake

साहिबगंज महाविद्यालय के भू-गर्भ वैज्ञानिक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि भूकंप का केंद्र बिंदु असम का सोनितपुर रहा। उन्होने बताया कि यह झटका असम के उत्तरार्ध 92,36 में और भारत के असम के तेजपुर के 43 किलोमीटर वेस्ट औऱ धरती से इसकी गहराई 17 किलोमीटर भीतर थी।

यह झटका कई मिनट तक महसूस किया गया। आनन् फानन में लोग जल्दी से अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का प्रभाव झारखंड, बिहार, असम समेत उत्तर बंगाल में महसूस किया गया है। भुलंप के बाद साहिबगंज जिले में कई जगह बिजली गुल है।

बताया जा रहा है कि भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किए गए हैं। पहला झटका 7 बजकर 53 मिनट पर महसूस किया गया। इसके थोड़ी देर बाद दूसरा झटका भी महसूस किया गया।


साहिबगंज जिले के कई घरों में दरारें आने की सूचना भी मिली है। लोग सहमे और डरे हुए हैं। बता दें कि अभी पिछले माह ही जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप से क्षति हुए जानमाल का आकलन विभाग द्वारा किया जा रहा है।

Sahibganj News के साथ Telegram और WhatsApp पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "Big Breaking : साहिबगंज में 3 तीव्रता से भूकंप के झटके, पिछले माह भी आया था भूकंप"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel