झारखंड के धनबाद की मोनीता चंद्रवंशी बनी मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया
Dhanbad : धनबाद की धरती सिर्फ आर्थिक राजधानी के रूप में ही नही जानी जाती है। बल्कि यहां की जनता हर क्षेत्र में प्रतिभाओं के लिए देश- विदेश में भी चर्चा में रही है।
दस अप्रैल को दिल्ली में आयोजित स्काई टच फाउंडेशन की ओर से आयोजित मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया प्रतियोगिता में धनबाद की मोनीता मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया चुनी गई हैं।
मोनीता वर्मा चंद्रवंशी के चयन होने पर चंद्रवंशी समाज मे काफी हर्ष है।अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा धनबाद जिला के संयोजक शंकर रवानी ने मोनिका को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की की है।
रवानी ने आगे बताया है कि मोनीता का जीवन संघर्षों में गुजरा, लेकिन उनका हौसला हमेशा मज़बूत रहा। अपनी कैरियर की शुरुआत वह वीडियो एलबम फिर अंतर्कथा न्यूज में एंकरिंग, शार्ट फिल्मों में अदाकारी तथा विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक मंचों पर अपनी सक्रियता के कारण वह आगे बढ़ती रही।
वर्तमान में बीएम फिल्म प्रोडक्शन के जरिए वह झारखंण्ड के जलजीवन और यहां के संस्कृति को केंद्रित करते हुए फिल्म निर्माण की तैयारी में लगी हुई हैं।
इस प्रतियोगिता में मोनीता ने देश भर से आई प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मिसेज इंडिया का ताज हासिल करने में कामयाब हुई।इसके साथ ही मोनीता के लिए मॉडलिंग, टीवी सीरियल और कला के क्षेत्र में कई अवसर के द्वार खुल गए।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "झारखंड के धनबाद की मोनीता चंद्रवंशी बनी मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया"
Post a Comment