साहिबगंज शहर में न्यू स्टेज कोरोना का इंट्री, आज 10 नए कोरोना संक्रमित मिले
Sahibganj News : कोरोना का कहर पुरे देश के साथ साहिबगंज में भी दिखने लगा है. स्वास्थ्य विभाग साहिबगंज ने जानकारी दी है कि साहिबगंज जिले में रात 08.00 बजे तक 10 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पटना प्रखंड से 03 मरीज, बोरियो प्रखंड से 04 मरीज सदर प्रखंड साहिबगंज से 02 एवं बरहरवा प्रखंड से 01, आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
इस प्रकार जिले में फिलहाल covid-19 के 92 सक्रिय मामले हैं तथा 1703 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. इस तरह अभी तक कुल 1806 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
0 Response to "साहिबगंज शहर में न्यू स्टेज कोरोना का इंट्री, आज 10 नए कोरोना संक्रमित मिले"
Post a Comment