आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन
Sahibganj News : देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस, आजादी के अमृत महोत्सव मनाने को लेकर खेल- कूद एवम् युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची के निदेश के आलोक में शनिवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस चौक, साहेबगंज से बालक एवम् बालिका वर्ग का क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।
जहां दौड़ का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी दिलिप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ का समापन सिद्धो- कान्हु स्टेडियम, साहेबगंज में किया गया। जिसमें खेल विभाग द्वारा जिले में संचालित डे बोर्डिग बालक, बालिका एवम् आवासीय बालक एथलेटिक्स केन्द्र के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 04 अप्रैल( रविवार ) को प्रातः7:00 बजे सिद्धो- कान्हु स्टेडियम, साहेबगंज से गंगा बिहार पार्क एवम् वापसी स्टेडियम तक स्लो वॉकिंग, 5 अपैल (सोमवार) को सिद्धो- कान्हु स्थित चांद - भैरव इनडोर स्टेडियम में चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन"
Post a Comment