ऑनलाइन गंगा क्विज में भाग लेने की अवधि ख़त्म, प्रतियोगिता आज से शुरू


Sahibganj News : साहिबगंज जिले में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत ऑनलाइन गंगा क्वीज का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। जहां 10 वर्ष से अधिक आयु के सभी सरकारी, गैर सरकारी तथा निजी विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के छात्र - छात्रा सम्मिलित हो रहे हैं।

online ganga quiz me bhag lene ki awadhi khatam, pratiyogita aaj se shuru

बता दें कि इस क्विज में भाग लेने वाले लोग दिनांक 23 मार्च 2021 से 6 अप्रैल 2021 के बीच वेबसाइट पर अपना पंजीयन करा चुके हैं। ऑनलाइन गंगा क्विज की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य दिवस दिनांक 7 अप्रैल 2021 को यानी आज एवं इसका समापन विश्व प्रवासी दिवस दिनांक 8 मई 2021 यानी गुरुवार को होगा।

ऑनलाइन गंगा क्विज विजेता की घोषणा गंगा दशहरा के अवसर पर  दिनांक 20 जून 2021 को जिला उपायुक्त द्वारा की जाएगी। विजेता को आकर्षक पुरस्कार एवं जिस विद्यालय या  महाविद्यालय से सर्वाधिक छात्रों की भागीदारी होगी उस विद्यालय या  महाविद्यालय को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा क्वेस्ट 2021 को लेकर  झारखंड के संताल परगना के विभिन्न महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय में छात्रों को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक भेजा जा चुका है। ताकि वह अपने - अपने मेल आईडी से अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।


एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, गोड्डा, देवघर, जामताड़ा आदि महाविद्यालय के एनएसएस ऑफिसर, नोडल ऑफिसर तथा अन्य विश्वविद्यालय को भी लिंक साझा किया जा चुका है।

ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में जुड़े और झारखंड के साहिबगंज में मात्र एक गंगा नदी के जागरूकता के लिए युवा पीढ़ी आगे आएं। ताकि लोग भावनात्मक रूप से  गंगा से जुड़ कर अविरल निर्मल गंगा के महत्ता को जामें और समझें।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "ऑनलाइन गंगा क्विज में भाग लेने की अवधि ख़त्म, प्रतियोगिता आज से शुरू"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel