बरहरवा : ग्वालखोर स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण
बरहरवा / साहिबगंज : बुधवार को एनएम मुन्नी कुमारी एवं एनएम ललिता मुर्मू एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के रूपसपुर पंचायत अंतर्गत ग्वालखोर स्वास्थ्य केंद्रों मैं कोरोना विश्वा महामारी वायरस के रोकथाम हेतु शिविर लगाया गया.
जिसमें 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के महिला पुरुष बुजुर्गों समेत 57 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला दोज का टीका लगाया गया.
कोरोनावायरस दिलवाने को लेकर गांव की सेविका , बिंदा कुमारी अमिता मिश्रा नुरेफा बेबी आयशा बेबी अंगूरा बीबी सहिया लक्ष्मी बसाक शोभना रावत माया रानी घोष एवं जेएसएलपीएस के माध्यम से एडब्ल्यू रेखा रजक के द्वारा गांव के हर घर में जाकर 45 से 60 वर्ष के लोगों को कोरोना महामारी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
और साथ ही कोरोना वायरस का टीकाकरण लगाने को लेकर लोगों को जागरूक किया। मौके पर एडब्ल्यू रेखा रजक, सेविका बिंदा कुमारी, अमिता मिश्रा, बेबी मंडल, नुरेफा बीबी आयशा बीवी अंगूरा बेबी,स्वयंसेवक टीपू सुल्तान, पंचायत सचिव राजकुमार गुप्ता मौजूद थे.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : राजू रजक
0 Response to "बरहरवा : ग्वालखोर स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण"
Post a Comment