गरीबों के बीच झामुमो अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष ने किया सुखा राशन का वितरण


रहेट : कोरोना के बढ़ते लहर और हेमंत सरकार के आदेशा अनुसार झारखंड के 24 जिलो में "स्वास्थ सप्ताह" सप्ताहिक लॉकडाउन लगाया गया है.

gareebon ke bich jhamumo alpasankhyak prakhand adhyaksh ne kiya sukha rashan ka vitaran

इस बिच गरीबों के घरों मे खाने - पीने के समान मौजुद है या नही इस विषय पर विशेष ध्यान देते हुए इस मुसीबत के घड़ी में गरीबों के मसीहा बनकर सोनाजोरी गाँव के झामुमो अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष सफीउल्लाह अंसारी ने 150 गरीब असहाय लोगों को 500 रुपया के लागत से सुखा राशन झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के प्रोफेसर नजरुल इस्लाम के हाँथो गुरुवार को फुलभंगा पंचायत भवन में वितरण किया.

इस दौरान प्रो0 इस्लाम ने सफीउल्लाह के ऐसे नेक कार्य की प्रशंसा करते हुए अनुकरणीय पहल बताया और कहा की श्री सफीउल्लाह आए दिन गरीबों को मदद करते हैं. बता दें हर साल ईद व बकरीद के मौके पर इसी तरह प्रखंड क्षेत्र के चयनित असहाय लोगों के घर - घर जाकर ईद मनाने के लिए मदद पहुंचाते हैं.
 
साथ ही सफीउल्लाह ने लोगो को समझाते हुए कहा कि सप्ताहिक लॉक डाउन का पालन करें, कोरोना के बढ़ते लहर को देखते हुए घरों में ही रहे.


बिना वजह घरों से न ही निकले हर संभव हमलोग गरीबों के मदद के लिए तैयार है. उनके इस प्रकार सुखा राशन वितरण गरीबों की मदद का सम्मानजनों ने प्रशंसा किया.

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "गरीबों के बीच झामुमो अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष ने किया सुखा राशन का वितरण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel