पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव द्वारा किया गया अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण
Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सुड़नी गांव में शनिवार की दोपहर आग लग जाने के कारण पचीस घर जलकर राख हो गए थे। जिसमें खाने-पीने से लेकर रहन सहन का वस्त्र भी जलकर राख हो गया था।
जिसके बाद पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को सूचना मिलने के बाद बुधवार को करीब साढ़े दस बजे मेहरमा के सुड़नी गांव पहुंचे और आगलगी पीड़ितों को उन्होंने पचीस किलो का चूड़ा का पैकेट, एक किलो दालमोट का पैकेट, एक लूंगी व एक साड़ी और साथ में एक हजार रुपये राहत सामग्री के रूप में वितरित किया।
मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, प्रदीप यादव के समर्थक इकबाल अंसारी व सुड़नी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रिजवान आलम, सुलेमान मंसूर, ओरंगजेब आलम, समीर मंसूर, शेख सकिल, जाकिर मंसूर, आलंगीर मंसूर व शेख इब्राहिम भी उपस्थित थे।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : राधेश्याम यादव
0 Response to "पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव द्वारा किया गया अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण"
Post a Comment