रोड एक्सीडेंट में एक की मौत, सडक पर 300 मीटर दूर तक घसीटते रहे पिकअप वैन
Jharkhand : झारखंड के गुमला जिले में एक ट्रक व पिकअप वैन के बीच टक्कर हाेने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार को गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के डोबडोभी मोड़ के पास का है.
टक्कर इतनी तेज़ थी के ट्रक पिकअप को सड़क पर करीब 300 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया. इस हादसे में पिकअप वैन सवार एक युवक की मौत हो गई है.
जबकि, 9 लोग जख्मी हो गए है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पहले रायडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया जहाँ मामूली उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया है.
पिकअप वैन सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य है और वे पिकनिक के लिए लातेहार के महुआडांड़ स्थित बूढ़ा घाघ जा रहे थे. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
0 Response to "रोड एक्सीडेंट में एक की मौत, सडक पर 300 मीटर दूर तक घसीटते रहे पिकअप वैन"
Post a Comment