बरमसीया बैंक बंद रहने के कारण ग्राहकों को हो रही थी समस्या


Sahibganj News : बरहेट प्रखंड अंतर्गत बरमसिया गाँव के भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा  में बीते 11 अप्रैल 2021 को रोकड़ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे।जिसके कारण 13 अप्रैल 2021 को बैंक परिसर बंद कर दिया गया था। साथ ही बैंक परिसर को सैनिटाइज भी कराया गया था।

barmasiya bank band rahne ke karan grahakon ko ho rahi thi samasya

लेकिन लंबी छुट्टी के बाद भी सोमवार तक बैंक को खोला नही जा सका था। बैंक में रोकड़ अधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण खाता धारकों को लेनदेन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

वहीं बरमसिया गाँव निवासी राष्ट्रीय ओबीसी महासभा के युवा जिला अध्यक्ष बरहेट के मुखताज अंसारी ने बताया की कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद लगातार 15 अप्रैल तक़ बैंक बंद कराने का आदेश दिया गया था। लेकिन 19 अप्रैल तक़ बैंक बंद रहा।

बता दें कि क्षेत्र के खाताधारकों को लगभग 12 दिनो से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बैंकिंग का काम ठप होने के कारण कई लोगो को खाने के लाले पड़ रहे हैं, क्योंकि उनकी निकासी नहीं हो पा रही है।


स्थानीय खाताधारकों ने विभाग के अधिकारीयों से फिलहाल दुसरे रोकड़ अधिकारी को प्रभार देकर भारतीय स्टेट बैंक बरमसिया को दोबारा खोलने की गुहार लगाई है। इस विषय पर ब्रांच मैनेजर से संपर्क नहीं हो पाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक को मंगलवार 20 अप्रैल को खोल दिया गया था।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : शाहबाज आलम


0 Response to "बरमसीया बैंक बंद रहने के कारण ग्राहकों को हो रही थी समस्या"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel